विधायक दीपिका पांडे सिंह ने एनटीपीसी कहलगांव के कार्यपालक निदेशक को लिखा पत्र,सीएसआर योजना के तहत बेरोजगार को रोजगार देने की किया मांग

गोड्डा : विधायक दीपिका पांडे सिंह ने एनटीपीसी कहलगांव के कार्यपालक निदेशक को पत्र लिखकर महागामा विधानसभा क्षेत्र में सीएसआर योजना मद से सड़क, नाला, विवाह भवन, सिंचाई, कौशल विकास, स्वास्थ्य, पेयजल, शिक्षा के अभाव में क्षेत्र का विकास नहीं हो पा रहा है। 

इसलिए मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराई जाए ताकि क्षेत्र का संपूर्ण विकास हो सके इसके अलावे बेरोजगारों को रोजगार देने की मांग की गई है उन्होंने कहा है कि प्रवासी श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध नहीं होने के कारण दर-दर की ठोकरें खाने को विवश है इसलिए बेरोजगार युवकों को एनटीपीसी में रोजगार उपलब्ध कराया जाए ताकि पीड़ित परिवार अपने और अपने परिवार का भरण पोषण कर सके।

 उन्होंने कहा कि परदेस में काम कर रहे प्रवासी श्रमिक कोरोना महामारी को देखते हुए वापस घर पहुंच गए है लेकिन काम के अभाव में पीड़ित परिवार के समक्ष आर्थिक तंगी की समस्या उत्पन्न हो गई है ऐसे में प्रवासी श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराया जाए ताकि परिवार खुशहाल जिंदगी जी सकेंगे।
Share on Google Plus

About Ujagar Media Team

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें