गोड्डा : रविवार की रात को 11:00 बजे पेट्रोलिंग के क्रम में कुछ लोगों के द्वारा कोयला चोरी करते हुए देखा गया था, जिसको लेकर सीआईएसएफ के जवान के द्वारा कोयला चोरी कर रहे लोगो को खदेड़ा गया। खदेड़ने के क्रम में भाग रहा एक आदमी ने बगल में केंदुआ तालाब में छलांग मार दिया।
इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है ,छानबीन अभी तक जारी है जिसके आलोक में उपायुक्त महोदय गोड्डा भोर सिंह यादव के निर्देशानुसार देवघर से एनडीआरएफ की टीम बुलाई गयी है, जो आज सुबह से ऑपरेशन में लगी हुई है ,लेकिन अभी तक बॉडी को रिकवर नहीं हो पाया है, और आगे भी अभी प्रयास जारी है।
इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी महागामा जीतेंद्र कुमार देव, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी महागामा कामेश्वर प्रसाद सिंह, कार्यपालक दंडाधिकारी महागामा, मोहम्मद एजाज आलम सहित अन्य सभी मौके पर मुस्तैद हैं। एवं अनुमंडल प्रशासन बीते दिन यानी 40 घण्टे से विधि व्यवथा में लगे हुए है। साथ ही बीते दिन आक्रोशित परिजन के द्वारा कोयला ढुलाई का कार्य को बंद करने का भी प्रयास किया गया, जिसको देर शाम को हटाया गया है।
- उजागर मीडिया टीम, महागामा।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें