हनवारा : गुरुवार को महागामा प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत हनवारा के आंगनवाड़ी केंद्र संख्या 05 में आंगनबाड़ी सहायिका पद का चयन बहुलता के आधार पर ग्राम सभा कर किया गया।
बता दें कि गोड्डा जिला प्रशासन के आदेशानुसार परिक्षमान उपसमाहर्ता गोड्डा प्रशांत कुमार एवं सुपरभाइजर कनकलता कुमारी के द्वारा नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी की गई। सहायिका पद का चयन लाखो देवी पति करणु यादव के रूप में की गई हैं।
पदाधिकारियों द्वारा सहायिका लाखो देवी को हाथों हाथ नियुक्ति प्रणाम पत्र दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार,सहायिका पद के लिए कुल मिलाकर 13 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था।
मालूम हो कि तीन माह पूर्व हनवारा आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 05 में कार्यरत सहायिका की मृत्यु हो गई थी।जिसके बाद सहायिका का पद रिक्त हो गया था। परिणाम स्वरूप नई सहायिका का चयन किया गया।
सहायिका चयन के दौरान उच्च विद्यालय हनवारा प्रभारी प्रधानाध्यापक मु० जावेद हसन, एएनएम मीरा देवी, हनवारा पंचायत मुखिया मंजूर आलम,मु० नजाम, बिभास कुमार, चंदन कुमार आदि मौजूद रहे।
उजागर मीडिया टीम हनवारा
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें