गोड्डा: पीरपैंती ईशीपुर थाना क्षेत्र के मिर्जाचौकी ,गोड्डा मुख्य मार्ग गोखला मिशन मोड़ के समीप एक पीकअप वैन,एवम ऑटो की आमने -सामने टक्कर होने से आधे दर्जन लोग घायल हो गए।
वही ग्रामीणों द्वारा बताया कि ऑटो पर कुल 6-7 यात्री सवार थे जो कि भगै्या से मिर्जाचौकी की ओर जा रही थी, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिकअप द्वारा ऑटो को 4-6 मीटर घसीट कर ले जाया गया,ऑटो पर सवार यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।
सभी घायल वयक्ति को पास के क्लीनिक में मिर्जाचौकी थाना एवम ग्रामीण के मद्दद से ले जाया गया,जहाँ उच्च उपचार के लिए घायल युवक को साहिबगंज हॉस्पिटल ले जाया गया जहाँ उसे म्रृत्यु घोषित कर दिया गया जिसका नाम गोपाल पंडित,उम्र -50 वर्ष जो कि साहिबगंज जिरवाबाड़ी का रहने वाला था ।
वो अपने बेटी के यहाँ से आ रहा था । पुलिस को सूचना मिलते ही घटना स्थल पर ईशीपुर थाना पुलिस के द्वारा घटना की प्रत्येक बिंदु पर जाँच कर रही है।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें