कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु शिक्षकों ने हरिनाम संकीर्तन का किया आयोजन


कहलगांव: सनोखर थाना क्षेत्र के धुआवै चंडिका स्थान स्थित  मंदिर के प्रांगन में रविवार को शिक्षक संघ ने कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार हरिनाम संकीर्तन आयोजित किया।

 बता दें कि कोरोना के विषम परिस्थिति में मध्य विद्यालय अरार को क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया था जिसमें दिल्ली,बंगलुरु आदि जगहों से आए क्षेत्र के विभिन्न गांवों के प्रवासी मजदूर को रखा गया था। यहाँ प्रतिनियुक्त किए गए शिक्षकों व आमजनों में इसे लेकर डर का माहौल व्याप्त था।

 जिसके बाद सभी शिक्षकों ने चंडिका माता से  क्षेत्र के सभी जनों के कोरोना संकट से उबर कर सकुशल व स्वस्थ रहने के लिए मन्नत मांगा था जिसमें माँ चंडिका के प्रांगण में 24 घंटे अखंड संकीर्तन करने का संकल्प लिया गया था उस वक्त क्वारंटाइन सेंटर से कई कोरोना पोजिटिव केस आने के बावजूद भी चंडिका माता की कृपा से क्षेत्र के सभी प्रवासी मजदूर भाई स्वस्थ होकर सकुशल अपने घर लौटे थे।

 मौके पर आदर्श कलाधर मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरुण कुमार सिंह, अर्जुन केशरी सुनिल कुमार सिंह, राम जी पासवान, परमेश्वर दयाल, संदीप कुमार, स्मिता कुमारी, कुसुमलता समेत क्षेत्र के सभी शिक्षक बंधु मौजूद थे। संकीर्तन से आसपास का वातावरण भक्तिमय बना हुआ है।

                   बालकृष्ण कुमार ब्यूरो कहलगाँव।
Share on Google Plus

About Ujagar Media Team

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें