हनवारा : भारतीय जनता पार्टी हनवारा मंडल के तत्वधान में दिनांंक रविवार को दो दिवसीय प्रशिक्षण अभ्यास वर्ग का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता हनवारा मंडल अध्यक्ष श्री दिनेश सिंह के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में प्रशिक्षण हेतु गोड्डा ज़िला भाजपा जिला अध्यक्ष के द्वारा प्रशिक्षक रामचंद्र निराला के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण के दौरान श्री निराला ने भाजपा का इतिहास एवम विकास पर चर्चा की तथा गोड्डा ज़िला कार्यसमिति सदस्य केशरी यादव ने भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवम झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास की उपलब्धियों पर चर्चा की गई एवम वर्तमान में झारखंड के हेमंत सरकार की विफलताओं पर प्रकाश डाला।
दूसरे सत्र में पवन कुमार झा ने सोशल मीडिया के महत्त्व पर चर्चाएं की गई एवम भाजपा में सोशल मीडिया के योगदान को सर्वोपरि बताया एवम् सभी कार्यकर्त्ताओं को सोशल मीडिया से जुड़ने की सलाह दी। अगले सत्र में भाजपा जिला महामंत्री कृष्ण कन्हैया के द्वारा भाजपा एवम हमारा दायित्व पर चर्चा की गई। इस कार्यक्रम का समापन सोमवार को किया जाएगा।
इस कार्यक्रम में हनवारा मंडल के व्यवस्था प्रभारी जिच्छू रविदास, कार्यक्रम प्रभारी राकेश बिहारी शर्मा,विवेक कुमार, मिथलेश कुमार, संजय शर्मा, प्रमोद साह, वरिष्ठ एवम कनिष्ठ कार्यकर्त्ता, हनवारा मंडल अंतर्गत सभी पंचायत के अध्यक्ष बूथ अध्यक्ष, मंडल में प्रवास करने वाले ज़िला पदाधिकारी एवम प्रदेश पदाधिकारी एवम अन्य भाजपा कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें