●मेला शांति समिति ट्रस्ट के संस्थापक व अध्यक्ष थे अरविंद सिंह
●विभिन्न धार्मिक व सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर लेते थे हिस्सा
●युवा बच्चे और बूढ़े सभी थे उनके व्यवहार के कायल
कहलगाँव: सनहौला प्रखंड क्षेत्र के सनोखर बाजार निवासी समाजसेवी मृदुभाषी अरविंद सिंह की असामयिक मृत्यु इलाज के दौरान शुक्रवार रात्रि लगभग 8 बजे गोड्डा के एक निजी अस्पताल में हो गई l
अरविंद सिंह के मौत की खबर सुनते ही सनोखर क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई l क्षेत्र में सोशल मीडिया पर समाजसेवी अरविंद सिंह के द्वारा किए गए विभिन्न सामाजिक कार्यों की चर्चा हो रही है l
दो भाइयों में छोटे 45 वर्षीय अरविंद सिंह अपने पीछे अपनी पत्नी, तीन बेटियां और दो बेटे को छोड़कर गए l सभी बेटे - बेटी अभी पढ़ाई कर रहे हैं l मौत की खबर सुनते ही परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल है l
शुक्रवार की रात उनका मृत शरीर उनके पैतृक आवास सनोखर लाया गया। पिछले लगभग 2 वर्षों से उनका ईलाज चल रहा था l डायबिटीज और किडनी की समस्या से ग्रसित फिलहाल उनका नियमित रूप से डायलिसिस किया जा रहा था l
सनोखर क्षेत्र में लगने वाले प्रसिद्ध कार्तिक मेला के मेला शांति समिति ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष की असामयिक मौत से क्षेत्र के आमजन मर्माहत हैं l विभिन्न धार्मिक व सामाजिक कार्यों में वे लगातार आगे बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते थे l
युवा ,बच्चे बूढ़े सभी उनके व्यवहार के कायल थे l युवा समाजसेवी की शव यात्रा में सैकड़ों लोग शामिल हुए। कहलगांव उत्तरवाहिनी गंगा घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया।
उनके निधन पर कहलगांव विधानसभा के कांग्रेस के युवा नेता शुभांनद मुकेश, तैलोधा पंचायत के पूर्व मुखिया प्रतिनिधि अवध दुबे, सुशील कुमार मिश्रा, मोतीलाल भगत उर्फ अक्कू भगत, नितिन भगत, अजय डाॅक्टर, कृष्ण पांडे, विश्वनाथ साह, प्रमोद मंडल ,नीतीश आंनद, गौतम साह, बमबम साह, शिक्षक अर्जुन केशरी, प्रदीप साह,डब्लू यादव आदि ने शोक संवेदना प्रकट की है l
- उजागर मीडिया, ब्यूरो रिपोर्ट
बालकृष्ण कुमार
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें