शराब की चुस्की लेकर सड़क किनारे लेटे शराबी
गोड्डा: हनवारा थाना के लगभग 200 मीटर दुरी पर हनवारा बाजार में अबैध देशी शराब की कारोबार होती हैं।यहाँ तक कि रात तो रात दिन के उजाले में नहीं थम रही अबैध शराब कारोबार।
प्रशासनिक करवाई नहीं होने से शराब माफियाओं की हौसले बुलंद हो रही हैं। माने तो कुछ बुद्धिजीवी ग्रामीणों का कहना है कि बिना प्रशासन की मिली भगत से इतना धड़ल्ले से देशी शराब की बिक्री संभव नहीं हो सकता हैं।
जिनके कंधो पर अबैध कार्यो की जिम्मेवारी हैं वो भी लगता है अबैध कार्यों में डुबकी लगा रहे हैं।जानकारी के मुताबिक हनवारा थाना के सटे 200 मीटर दुरी पर देशी शराब का कारोबार किया जाता हैं।
जो सीमावर्ती क्षेत्र बिहार से बड़े पैमाने में देशी शराब पीने के लिए पियक्कड़ आते हैं। जो देशी शराब सीमावर्ती इलाकों में ले जाकर उसे गांवों में ले जाकर दुगुना दामों में बेचता है।देशी शराब कारोबारियों ख़ौफ़ इस तरह से हैं कि कोई टोकने से भी डरता है।
दारू पीकर हर जगह चौक चौराहे पर गन्दी हरकते करते हुए नजर आते हैं।पियक्कड़ देशी शराब पीकर सड़क किनारे गिरे हुए रहते हैं। गौरबतल हैं कि इन दिनों हनवारा थाना क्षेत्र में कई गांवों के साथ साथ हाट आदि में धड़ल्ले से देशी शराब की बिक्री की जाती हैं।
लेकिन स्थानीय प्रशासन मौन साधे हुए हैं। अबतक ईस तरह की अबैध देशी शराब कारोबारियों के खिलाफ कोई करवाई नहीं कर रहे हैं।कुछ बुद्धिजिवि वर्ग के लोगों ने जिला प्रशासन से इस तरह की अबैध कारोबार पर नकेल कसने की बात कही है।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें