हनवारा : स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत दहिया मोड़ के समीप मोटरसाइकिल चालक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेत मे गिरने से मोटरसाइकिल पर सवार चालक सहित एक नाबालिग बुरी तरह से घायल हो गया। सड़क दुर्घटना में रहमान आलम एवं ज़ियाउल आलम बुरी तरह से घायल हो गए। इसकी सूचना पाकर हनवारा पुलिस ने मामले की जानकारी ली और इलाज हेतु रेफरल अस्पताल महागामा भेज दिया।
इधर दोनों घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार हनवारा थाना क्षेत्र के दहिया गांव के समीप तीखा मोड़ के पास महागामा की ओर से आ रहे तेज गति से मोटरसाइकिल चालक बिहार के भागलपुर जिले के संहौला थाना क्षेत्र के कमालपुर गांव के जहीर काजी के 30 वर्षीय पुत्र मु रहमान आलम अपनी सन्तुलन खो बैठे और सड़क किनारे खेत मे जाकर गिर गए। मोटरसाइकिल पर सवार भागलपुर जिले के भगवानपुर गांव के हबीब आलम के 15 वर्षीय पुत्र ज़ियाउल आलम भी गम्भीर रूप से जख्मी हो गए है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बताया गया कि मोटरसाइकिल पर सवार दोनों बाइक सवार महागामा से अपने घर कमालपुर की तरफ जा रहे थे। दहिया गांव के समीप तीखा मोड़ के पास गाड़ी चालक से अनियंत्रित हो गयी और वो दुर्घटना के शिकार हो गए। दोनों को पूरे शरीर मे गम्भीर चोटें आई है। वहीं चालक रहमान आलम के मुंह से खून निकल रहा था। वहीं घटना की सूचना मिलते ही हनवारा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और तुरन्त घायलों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल महागामा भेज दिया गया। दोनों की स्थिति नाजुक बताई गई।
- उजागर मीडिया टीम, हनवारा।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें