हनवारा: दो चार दिन से अचानक एकाएक बढ़ते ठंड के साथ कनकनी को लेकर चौक-चौराहे पर अलाव जलाने की मांग ग्रामीणों ने महागामा विधायक दीपिका पाण्डे सिंह व जिला प्रशासन से की है।
बता दें कि एकाएक तेजी से ठंड बढ़ जाने के कारण हनवारा क्षेत्रों में ठंड का प्रकोप काफी बढ़ गया है।हवा के साथ साथ कनकनी भी बढ़ गई है।दिन में तापमान 17-18 डिग्री सेल्सियस रहता है,तो रात में तापमान गिरकर 10-12 डिग्री तक पहुंच जाती है।
ठिठुरते हुए ठंड से चलते मुसाफ़िर,गरीब-गुरवे,तथा सवारी टेम्पू का इंतजार करने वाले मुसाफिर का बुरा हाल हो रहा है। कड़ाके की ठंड से बचने के लिए लोग जुगाड़ लगाकर अलाव से आग ताप कर ठंड के प्रकोप से बचने के फिराक में लग गए है।
लोगों का कहना है कि सरकारी स्तर पर चौक - चौराहें पर अलाव की व्यवस्था नहीँ की गई है।अलाव की व्यवस्था नही होने से स्थानीय बाजार सहित हनवारा हाट चौक, शहजादपुर हाट चौक,परसा चौक,अंजना चौक आदि चौक चौराहें पर राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
सबसे ज्यादा परेशानी मजदूरी करने वाले लोगों के बीच देखा गया है।वह लोग बार बार खरपतवार जलाकर ठंड से बचाव कर रहे हैं।दो चार दिन से ठण्ड इतना बढ़ गया है कि लोग इससे बचाव करने की तरह तरह हथकण्डे अपना रहे हैं।
पर राहत नही मिल रही हैं।वही क्षेत्र के बुद्धिजीवी वर्ग के लोगों ने स्थानीय विधायक व जिला प्रशासन से अभिलंब,गाड़ी स्टैंड,चौक चौराहें सहित अन्य जगहों पर अलाव जलाने की माँग किया है।
-उजागर मीडिया टीम
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें