कहलगांव : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय संस्कृत विभाग के शोधार्थी सह कहलगांव प्रखंड के चन्नो गांव निवासी नयन तिवारी ने रविवार को आर्य प्रतिनिधि सभा अमेरिका एवं संस्कृत शिक्षक संघ दिल्ली के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय विचार संगोष्ठी में भाग लिया l
संगोष्ठी में उन्होंने संस्कृत विषय के महत्व व इसके उत्थान पर अपने स्वतंत्र विचार प्रस्तुत किया!इनके अलावे भारत व अन्य देशों के कई विद्वानों ने संगोष्ठी में अपने -अपने विचार रखे lविदित हो कि नयन तिवारी कहलगांव अनुमंडल क्षेत्र में संस्कृत विषय के प्रचार -प्रसार हेतु लगातार कार्य कर रहे हैं l
उन्होंने संस्कृत विषय के उत्थान हेतु अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजन के लिए संगोष्ठी कार्यक्रम संयोजक प्रो. विनय विद्यालंकार, आर्य प्रतिनिधि सभा अमेरिका के प्रधान श्री भवनेश खोसला एवं संस्कृत शिक्षक संघ दिल्ली के अध्यक्ष डॉ ब्रजेश गौतम के प्रति आभार व्यक्त किया।
- कहलगांव से बालकृष्ण कुमार की रिपोर्ट।

0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें