कहलगांव से बालकृष्ण कुमार की रिपोर्ट
नव वर्ष के अवसर पर शिव मंदिर सनोखर में शुक्रवार देर रात को भव्य भंडारा का आयोजन किया गया। भंडारा में सनोखर के साथ-साथ क्षेत्र के कई गांवों के आम जनों एवं जनप्रतिनिधियों ने शिव मंदिर आकर महा प्रसाद ग्रहण किया। पिछले कई वर्षों से लगातार सनोखर के सभी ग्रामीण नव वर्ष के अवसर पर शिव मंदिर आकर सामूहिक रूप से एक दूसरे को बधाई देते हैं। राजनीति से ऊपर उठकर सभी लोग सौहार्द्रपूर्वक शांति और सादगी के साथ नववर्ष मनाते हैं।
मौके पर बातचीत के क्रम में शिव शक्ति सेवा समिति के कोषाध्यक्ष मोतीलाल भगत उर्फ अक्कु भगत ने कहा कि सभी ग्रामीणों द्वारा मिलजुल कर प्रत्येक वर्ष शिव मंदिर में भंडारा का आयोजन किया जाता है। सनोखर के लोग नववर्ष की शुरुआत धार्मिक कार्यक्रम से करते हैं। इस भंडारा में सनोखर के साथ-साथ क्षेत्र के कई पंचायतों के लोग आते हैं , जो सनोखर के लिए गौरव की बात है। ग्रामीणों के साथ नव वर्ष मनाना काफी सुखद लगता है। भंडारा में क्षेत्र के हजारों लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
इस अवसर पर बिनोद भारती द्वारा भजन संध्या का कार्यक्रम किया गया भंडारा में मुख्य रूप से मोतीलाल भगत, मनबोध सिंह, बबलू यादव सुनील साह एवं शिव शक्ति सेवा समिति के सभी सदस्यों व कार्यकर्ताओं के साथ-साथ सभी ग्रामीणों द्वारा सेवा भाव का परिचय देते हुए सक्रिय सहभागिता निभाई गई। मौके पर उपस्थित सनहौला प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि सह भावी जिला परिषद सदस्य सनहौला पूर्वी के उम्मीदवार रामानंद कुमार उर्फ सुजीत ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कर महाप्रसाद ग्रहण किया और एक दूसरे से मिलकर गिले शिकवे को दूर किया।


0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें