कहलगांव: सनोखर थाना क्षेत्र के संताली टोला अगैया गांव के पोखर से बुधवार की अहले सुबह एक अधेड़ व्यक्ति की शव घर के नजदीक बने तलाब से बरामद किया गया।
शव की पहचान अगैया गांव निवासी विश्वनाथ हेम्ब्रम के पचास वर्षीय पुत्र बडकू हेम्ब्रम के रूप में हुई है। उनके परिवार वाले ने बताया कि 3:00 बजे सुबह वह हाथ में लोटा ले के शौच के लिए बयिहार गये थे।
शौच से आने के बाद घर के नजदीक बने तलाब में हाथ पैर धोने लगे इसी दौरान पैर तलाब के गहरे पानी में चला गया जिससे उसकी मौत हो गई।
तैलोनधा पंचायत के मुखिया शिव कुमार साह ने बताया कि संताली टोला अगैया कुछ माह पहले जल जीवन हरियाली के तहत तलाब की खुदाई की हुई थी और काफी तलाब गहरा है।
संवेदक की लापरवाही के कारण तलाब की घेराबंदी एवं सौंदर्यीकरण नहीं किया गया है जैसे तैसे करके खुदाई की गई हैं। जिसके कारण गांव के लोग फिसल के तलाब में चला जाता है अगर तलाब की घेराबंदी जल्द नहीं किया गया तो कितने ही वृद्ध एवं बच्चे तलाब में डूब के मर सकते हैं।इस घटना के बाद उनके परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया।
घटना की जानकारी मिलते ही सनोखर थाना पुलिस मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर भागलपुर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया सनहौला अंचलाधिकारी अजय कुमार ने कहा कि क्षेत्र के राजस्व कर्मचारी को घटना स्थल पर जायज़ा लेने के लिए भेज दिया है।सरकार के द्वारा मिलने बाले मुआवजा भी दिया जायेगा।
बालकृष्ण कुमार/ब्यूरो रिपोर्ट उजागर मीडिया
कहलगाँव
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें