हनवारा: महागामा प्रखंड अंतर्गत पंचायत कोयला के ग्राम बिसनपुर यादव टोला में लगभग तीन महीनों से चापानल खराब पड़ा हुआ है। जिसके कारण लोगों में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है।
ग्रामीण लक्ष्मण यादव, देवल यादव, दिलीप यादव, राजेंद्र यादव, जगदीश यादव, नवल कुमार आदि ने बताया कि लगभग तीन महीने से चापानल खराब पड़ा हुआ है।लेकिन इसकी सुधि अभी तक किसी भी पदाधिकारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा नहीं ली गई है।
परिणाम स्वरूप हम सभी ग्रामीणों को पानी पीने के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों को कई बार चापानल खराब होने की जानकारी दी गई हैं।
लेकिन वह ठीक कराने के नाम पर महीनों से टाल मटोल कर रहे हैं।यहाँ तक हम ग्रामीणों को बोला गया की चापानल खोलकर रखना है।और उसके बाद उसमें जो भी खराबी आएगी उसे ठीक करा दिया जाएगा। लेकिन अभी तक स्थिति जस का तस पड़ा हुआ है।
ग्रामीणों ने बताया कि खराब पड़े चापानल के पानी से 20 से 25 घर के लोग पेयजल को उपयोग में लाया करते हैं। हमलोगों को पानी के लिए बहुत दूर जाना पड़ता है। बढ़ते ठंड में काफी हद तक परेशानी हो गई हैं। लेकिन अब तक समाधान नहीं किया गया है। ग्रामीणों ने उपायुक्त गोड्डा भोर सिंह यादव से समस्या के समाधान की गुहार लगाई है।
- उजागर मीडिया टीम हनवारा
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें