हनवारा : सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के अधीन मिल्लत महाविद्यालय परसा में शनिवार को डिग्री सेम 5 और सेम 3 का परीक्षा अंतिम दिन भी कदाचार मुक्त व शांतिपूर्ण ढंग से समाप्त हो गया।
प्रथम पाली के परीक्षा में सेम 5 के कुल 530 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए। वहीं द्वितीय पाली में सेम 3 में कुल 408 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए। परीक्षा में सभी परीक्षार्थी उपस्थित हुए, अनुपस्थित परीक्षार्थियों की संख्या शून्य रही।
वहीं केंद्राधीक्षक सह प्राचार्य डॉ. तुषारकान्त ने कहा कि दो पाली में परीक्षा लिया गया है। जिसमे प्रथम पाली में सेम 5 और द्वितीय पाली में सेम 3 का परीक्षा लिया गया है। यह परीक्षा बीते 5 जनवरी से शुरू हुआ है। सेम 5 और सेम 3 का परीक्षा का आखिरी दिन शुक्रवार को भी शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त वातवरण में सम्पन्न हुआ है। सेम 5 में 530 एवं सेम 3 में 408 परीक्षार्थी अंतिम दिन शनिवार को परीक्षा देने आए हुए थे।
अनुपस्थित रहने वाले परीक्षार्थी का संख्या शून्य रहा है। परीक्षा केंद्र महाविद्यालय में ही रहने पर ग्रामीण क्षेत्र के परीक्षार्थियों की अनुपस्थित रहने की संख्या दर में काफी हद तक कमी आयी है।
इस मौके पर डॉ हेमलाल शर्मा, प्रो रियाज, मकबूल, प्रो कपिल देव, प्रो सरफराज,नदीम, प्रो इंदु महतो, शाहनवाज, सहित आदि शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें