किसान विरोधी तीनो काले कानून को वापस ले केंद्र सरकार: मुन्ना राजा



हनवारा : शनिवार को पूर्व से निर्धारित कार्यक्रम के तहत महागामा प्रखंड के अंतर्गत अब्दुल्ला चौक हीर करहरिया में एनएसयूआई के बैनर तले मशाल जुलूस का कार्यक्रम किया गया।जिसका मुख्य उद्देश्य था केंद्र सरकार का ध्यान आंदोलन कर रहे किसान भाइयों के ऊपर केंद्रित करने का। 

कार्यक्रम में एनएसयूआई जिला अध्यक्ष मुन्ना राजा ने कहा केंद्र में बैठी सरकार गूंगी और बहरी हो चुकी है अन्नदाता किसान भाइयों दिल्ली के बॉर्डर पर आंदोलन करने बैठे हैं लेकिन केंद्र सरकार के द्वारा अनदेखा किया जा रहा है। हम युवा पूर्ण रूप से किसान भाइयों के साथ है और हमेशा हर मोड़ पर खड़े रहेंगे।

वही मौके पर युवा कांग्रेस अध्यक्ष मु० मिनहाजुल हक जी ने कहा यह सरकार सिर्फ पूंजीपतियों की सरकार है,पूंजीपतियों को ही सिर्फ फायदा पहुंचाना चाहते हैं, इसको गरीब किसान भाइयों से कोई मतलब नहीं है इसलिए किसान की आंदोलन को अनदेखा किया जा रहा है। 

कार्यक्रम में मुख्य रूप से मौजूद नदीम सरवर, रोनीत कुमार, इमरान आलम, आदिल दुर्रानी, जीशान अंसारी, राहुल ठाकुर, मंटू ठाकुर, इरशाद, शाहरुख, मनीष पासवान, हजरत अली, जहांगीर अंसारी, उमर फारूक, आफताब आलम आदि मौजूद रहे। 

- उजागर मीडिया टीम, हनवारा। 

Share on Google Plus

About ब्यूरो प्रमुख, उजागर मीडिया।

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें