गोड्डा: महागामा पुलिस की गुप्त सूचना पर रविवार को बसुवा बस स्टैंड में खड़ी शिव महिमा बस में की गई छापेमारी मैं गांजा बरामद किया गया। पुलिस को गोड्डा -महागामा के बीच बस में गांजा के साथ एक व्यक्ति के चढ़ने कीजिए सूचना प्राप्त हुई थी।
उक्त सूचना के आधार पर पुलिस बसुवा चौक स्थित बस स्टैंड मैं घात लगाए बैठे थी शिव महिमा बस जैसे ही स्टैंड पहुंची पुलिस उसे चारों तरफ से घेर कर अपने कब्जे में लेते हुए बस में सवार यात्रियों को जांच कर नीचे उतारा गया। इसके बाद बस की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान 17 नंबर सीट के ऊपर लौगेज में एक कार्टून बरामद किया गया।
कार्टून को एकांत जगह खोलकर उसकी तलाशी ली गई तो उसमें गांजा था। हालांकि इस दौरान किसी यात्रियों ने कार्टून अपना होने का दावा नहीं किया है। ऐसा लग रहा है कि गांजा माफिया पुलिस की दबिश को देखते हुए भीड़ का फायदा उठाते हुए निकल पड़ा।
घटना के संबंध में थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने बताया है कि - शिव महिमा बस के साथ एक गांजा व्यापारी के होनै की खबर थी गुप्त सूचना पर बस में छापेमारी की गई छापेमारी के दौरान 1 किलो गांजा बरामद किया गया है इसे कब्जे में लेकर छानबीन की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें