एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा जिला कमेटी का उर्जानगर स्टेडियम में बैठक आयोजित



महागामा : एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा जिला कमेटी गोड्डा का एक महत्वपूर्ण बैठक राजेंद्र स्टेडियम ऊर्जानगर महागामा में आयोजित की गई। जिसमें गोड्डा जिला के सैकड़ों पारा शिक्षक  उपस्थित होकर वर्तमान हेमंत सोरेन सरकार से वादा पूरा करो  सरकार का नारा बुलंद किया। 

उपस्थित पारा शिक्षकों ने कहा कि वर्तमान सरकार ने कहा था कि सरकार बनने से 3 माह के अंदर पारा शिक्षकों का स्थाईकरण और वेतनमान दिया जाएगा मगर सरकार के 1 वर्ष पूरा होने के बाद भी पारा शिक्षक आज भी वेतनमान और स्थाई करण से वंचित हैं। जिस से पारा शिक्षकों में काफी आक्रोश है। 

प्रदेश कमेटी के आव्हान पर 17 जनवरी को सत्तापक्ष के विधायक के आवास का घेराव एवं 24 जनवरी को स्थानीय मंत्री के आवास का घेराव किया जाएगा। अगर फिर से पारा शिक्षकों का स्थायीकरण वेतनमान पर सरकार निर्णय नहीं लेती है तो राज्य के 65000 शिक्षकों द्वारा 10 फरवरी को मुख्यमंत्री के आवास के घेराव करेंगे। 

बैठक के अंत में प्रभात खबर के दिवंगत संवादाता इमरान उर्फ बबलू की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन धारण किया गया।

इस कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष सुनील कुमार महतो ,सचिव अमरेंद्र कुमार, कौशल सिंह, राजीव राय , सच्चिदानंद पंडित, राजेश कुमार, ओम प्रकाश जायसवाल ,अब्दुल मन्नान, राजीव कुमार पोद्दार, अफसर हुसैन ,नीरज कुमार, जितेंद्र कुमार, मोती हरिजन, गौरव कुमार ,अशोक यादव ,राधे सर ,जीतलाल, किरण ,सचिन यादव ,हदीस अंसारी, मुर्तजा शंकर ,मनोज, संजय आदि सैकड़ों शिक्षक मौजूद थे। 

- उजागर मीडिया टीम, महागामा। 

Share on Google Plus

About ब्यूरो प्रमुख, उजागर मीडिया।

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें