मेडिकल की छात्रा रही पूजा भारती को न्याय दिलाने कि मुहिम तेज, युवाओं ने निकाला कैंडल मार्च



बसंतराय : मेडिकल की छात्रा रही पूजा भारती को न्याय दिलाने कि मुहिम तेज हो गई है। गोड्डा की बेटी पूजा भारती के दोषियों को फांसी देने की मांग को लेकर शुक्रवार देर शाम युवाओं ने कैंडल मार्च निकाला। सरकार से गोड्डा की मेडिकल छात्रा पूजा भारती को इंसाफ दिलाने की मांग की गई। 

बसंतराय प्रखंड मुख्यालय स्थित अहमदनगर चौक से जुलूस अंबेडकर चौक आकर सभा में तब्दील हो गई। जहां डॉक्टर पूजा भारती को 2 मिनट मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। इस जुलूस में बड़ी संख्या में युवाओं ने पूजा भारती को अविलंब न्याय की मांग को लेकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ गुस्से का इजहार किया।

सभा में ये प्रण लिया गया कि गोड्डा की बेटी को जब तक न्याय नहीं मिलता है तब तक चुप नहीं बैठेंगे। इस कार्यक्रम में अरशद वहाब, प्रदीप शर्मा, मु मेहताब मेहंदी, आसिफ इकबाल, लोकनाथ गुप्ता, अजहर, नसीम, गुल्फराज ,तोसिफ, नौसाद, सीताराम खेतान आदि सैकड़ों लोग मौजूद थे।

इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री से मिल चुके है विधायक प्रदीप यादव

मेडिकल की छात्रा रही पूजा भारती को न्याय दिलाने को लेकर शुक्रवार को पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव प्रोजेक्ट भवन में  मुख्यमंत्री से मिले। गोड्डा की बेटी, मेडिकल छात्रा पूजा भारती की हत्या की त्वरित जांच कराने हेतु मिले। 

इस मामले को मुख्यमंत्री ने काफी गंभीरता से लिया है। संयोग से DGP M.V Rao जी भी मौके पर उपस्थित थे। उन्होंने बताया कि हत्या प्रकरण को पुलिस सुलझाने के बेहद करीब है, बहुत जल्द ही सारा मामला सामने आ जायेगा। किसी भी हाल में हत्यारा बच नही सकता है।

- ब्यूरो रिपोर्ट उजागर मीडिया।

Share on Google Plus

About Noor Nabi Alam

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें