कहलगांव : कहलगांव प्रखंड स्थित कुरमा पंचायत के खोजा धनौरा गांव में दस करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली विधुत सब स्टेशन का भूमि पूजन शुक्रवार को स्थानीय जिला परिषद सदस्य सह प्रदेश सचिव जदयू महिला प्रकोष्ठ के सोनी कुमारी के द्वारा विधिवत पूजा अर्चना एवं नारियल फोड कर भूमि पूजन किया गया।
इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित कार्य एजेंसी पी आर एस कंस्ट्रक्शन के प्रोपराइटर दीपक सिंह,जदयू जिला महासचिव श्रीकांत सिंह,भारत पावर के अखिलेश सिंह,जिप प्रतिनिधि अंकित सिंह मौजूद थे! सोनी कुमारी ने कहा कि इस विधुत सब स्टेशन के बन जाने से 10 किलोमीटर तक के सभी गावों में 24 घंटे बिजली आपूर्ति होगी ।
साथ ही इस क्षेत्र के लोगों को विधुत की समस्या से निजात मिलेगी, किसानों के लिए सिचाई के लिए पर्याप्त बिजली मिलने लगेगी!इस कार्य हेतु सोनी कुमारी के अथक प्रयास की ग्रामीणों ने भूरी भूरी प्रशंसा व सरकार को धन्यावाद किया।मौके पर मिथलेश सिंह,देवराज सिंह,रंजन सिंह,गगन सिंह,वशिष्ठ नारायण सिंह,मंटू सिंह,शिव सिंह समेत सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।
- कहलगांव से बालकृष्ण कुमार की रिपोर्ट।

0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें