देशभर में फ्री वैक्सीन’ वाले बयान पर पलटें हर्षवर्धन!अब बोले- सिर्फ इन्हे मिलेगी फ्री वैक्सीन



  • कुछ देर पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. हर्षवर्धन ने ऐलान किया था कि सभी देश वासियों को कोरोना वैक्सीन मुफ्त मिलेगी।


  • इसकी खबरें सामने आने के बाद अब केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री अपने बयान से पलट गए हैं।


  • उन्होंने कहा कि मुफ्त वैक्सीन केवल हेल्थ वर्कर और फ्रंटलाइन पर काम करने वालों को ही मिलेगी।


  • एक दिन पहले ही सीडीएससीओ की 10 सदस्यीय समिति ने ऑक्सफोर्ड की वैक्सीन के इस्तेमाल को मंजूरी दी है।


नई दिल्ली : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने आज शनिवार को एक बयान में कहा था कि देशभर में कोरोना वैक्सीन फ्री दी जाएगी। जिसके बाद ऐसा माना जा रहा था कि देश के सभी लोगों को कोरोना की वैक्सीन मुफ्त लगाई जाएगी। लेकिन अब डॉ हर्षवर्धन ने अपने बयान पर सफाई दी गई है। 

उन्होंने कहा है कि, फ्री वैक्सीन केवल फ्रंट लाइन हेल्थ वर्कर्स और कोरोना वारियर्स के लिए ही होगी l बता दें कि स्वास्थय मंत्री का बयान ऐसे समय में आया है, जब भारत विश्व के सबसे बड़े कोरोना वायरस टीकाकरण अभियान को शुरू करने जा रहा है। इसके अलावा हर्षवर्धन ने एक सरकारी अस्पताल में ड्राई रन की समीक्षा के बाद प्रेस वालों से कहा कि, मैं लोगों से आग्रह करता हूं कि वे किसी भी अफवाहों पर यकीन न करें। 

वैक्सीन टेस्टिंग में हमारा मुख्य मापदंड सुरक्षा और प्रभावकारिता है, इससे कोई समझौता नहीं किया जाएगा। बता दें कि दिल्ली में, मॉक-ड्राइव का संचालन तीन जगहों पर किया जा रहा है, जिनमे शाहदरा में सरकार द्वारा संचालित गुरु तेग बहादुर अस्पताल, दरियागंज में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, और द्वारका में निजी वेंकटेश्वर अस्पताल का नाम है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने पूरे देश में बिना किसी बाधा के, पूर्वाभ्यास के लिए किए गए विभिन्न सुधारों के बारे में डॉ हर्षवर्धन को जानकारी दी है। इनमें पूर्वाभ्यास का जमीनी स्तर पर संचालन करने वाली टीमों से पूछे जाने वाले हर संभावित प्रश्न का उत्तर देने के लिए टेलीफोन ऑपरेटरों की तादाद बढ़ाया जाना शामिल है।

Share on Google Plus

About ब्यूरो प्रमुख, उजागर मीडिया।

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें