हनवारा: 72वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर गुरुवार को झारखण्ड - बिहार सिमा स्थित ग्रीन पार्क स्टेडियम चखमजा में दो दिवसीय दंगल कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
दंगल कुश्ती का उदघाटन विधिवत सामूहिक रूप से बड़ीनाकी पंचायत मुखिया प्रतिनिधि मुस्तकीम आलम,नजीरुद्दीन भुत पूर्व मुखिया, सरपंच मु०सत्तार,कुश्ती प्रतियोगिता अध्यक्ष इकराम आलम,सचिव मुर्शिद आलम,अजीज,शहबाज, रामदेव साह, फैयाज,फैसल आलम, ने किया। दंगल कुश्ती का फाइनल शुक्रवार को होगा।
इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 7 हजार रुपये, द्वितीय पुरुस्कार 5 हजार रुपये एवं तृतीय पुरुस्कार 3 हजार रुपये दिया जाएगा। वहीं इस प्रतियोगिता में ख़रीब डेढ़ दर्जन पहलवानो ने अपना दम खम दिखाया और ग्रामीणों का दिल जीत लिया। पहलवानों ने एक से बढ़कर एक दांव पेंच को दर्शकों के सामने रखा।
वहीं मुखिया प्रतिनिधि मुस्तकीम ने सम्बोधित करते हुए कहा कि खेल आपसी भाईचारे व सद्भाव का परिचय देता है। खेल हर तरह से अति उत्तम है। ग्रामीण क्षेत्रो में इस तरह का आयोजन किया जाना चाहिए ताकि ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ी भी अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन दिखा सके। वही मु० सत्तार सरपंच ने कहा कि यही अवसर रहता है ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों का जो राज्य स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक अपने जलवा को बिखेरने का ताकि वो अपने जिले के साथ साथ राज्य का नाम रोशन कर सके।
इस अवसर पर अध्यक्ष इकराम आलम ने कहा है कि शुक्रवार को,झारखण्ड, बिहार ,उत्तरप्रदेश , देवरिया, बंगाल व् उड़ीसा से भी पहलवान बुलाया गया है।जो बिहार में अपना जलवा बिखेरेंगे। कुश्ती दंगल को देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग जुटे जो शाम 5 बजे तक कुश्ती दंगल का आनंद लिया।बता दें कि कुश्ती दंगल का आयोजन चखमजा के समस्त ग्रमीणों के द्वारा कराया जा रहा है।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें