फ़ाइनल मुकाबले में मौजूद अतिथि
हनवारा: शुक्रवार को झारखंड बिहार सीमा स्थित चखमजा में दो दिवसीय कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का समापन हो गया।इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार सात हजार कांग्रेस नेता शुभानंद मुकेश के हाथों झारखण्ड के हारून पहलवान एवं गौतम पहलवान को दिया गया।
वहीं द्वितीय पुरुस्कार पांच हजार मुखिया प्रतिनिधि मुस्तकीम के हाथों पूरण पहलवान और छौपाल यादव एवं जिला परिषद मुकेश राम के हाथों तृतीय पुरुस्कार तीन हजार अफसर पहलवान व् छोटेलाल को दिया गया।क्षेत्रीय पहलवान एवं बाहर से आए पहलवानों ने दमखम व् पूरा जोश के साथ अनेक रंग के करतब दिखाए जिससे हजारों की संख्या में आए दर्शकों का दिल जीत लिया।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस के युवा नेता शुभानंद मुकेश, जिला परिषद मुकेश राम आदि रहे।शुभानंद मुकेश ने कहा कि यह प्रतियोगिता आपसी तालमेल, भाई चारे को संदेश देने का काम करती है।हमे खुशी हो रही हैं कि ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसा प्रतियोगिता बहुत कम देखने को मिलता हैं।वहीं माइकिंग की भूमिका महमूद आलम के द्वारा किया जा रहा था।
जिन्होंने अपने माइकिंग के जरिए दर्शकों एवं पहलवानों को जोश भरने का काम कर रहे थे। गौरतलब है कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी दो दिवसीय कुश्ती दंगल का आयोजन चखमजा ग्राम वासियों के द्वारा कराया जा रहा था।
दो दिवसीय दंगल प्रतियोगिता कराने में मुखिया प्रतिनिधि मुस्तकीम आलम, सरपंच सत्तार आलम, दंगल प्रतियोगिता सचिव मुर्शिद आलम,अध्यक्ष इकराम आलम आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें