गोड्डा: मारवाड़ी युवा मंच के प्रांतीय कार्यसमिति सदस्य सह मारवाड़ी सम्मेलन के सदस्य वार्ड पार्षद प्रीतम गाडिया ने झारखंड के वित्त मंत्री सह कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव के द्वारा मारवाड़ी समाज एवं बिहारियों के प्रति किये गये गलत बयान की कड़ी शब्दों में भर्त्सना करते हुए कहा है कि समाज के निर्माण में हर समुदाय का भरपूर योगदान रहता है। ऐसे बयान समाज को तोड़ने एवं वैमनस्यता फैलाने वाला है।
झारखंड में मारवाड़ी एवं बिहारी समाज का जितना योगदान है किसी भी और समाज का नहीं, सामाजिक सौहार्द्र आज सबसे बड़ी आवश्यकता है।
ऐसी टिप्पणी वित्त मंत्री को शोभा नहीं देती, इस तरह के वक्तव्य की सभी सामाजिक संस्थाओं द्वारा निंदा होनी चाहिए। वित्त मंत्री को सार्वजनिक रूप से माफी मांगते हुए अपना बयान वापस लेना चाहिए। ताकि सामाजिक सौहार्दता ना बिगड़े और सामाजिक समरसता कायम रह सके।
श्री गाडिया ने देवघर मे मारवाड़ी युवा मंच की प्रांतीय बैठक मे रखते हुये माननीय मंत्री से पुछा की झारखंड के बनने के पुर्व यह क्षेत्र बिहार प्रदेश के अन्तर्गत ही आता था।
माननीय मंत्री महोदय से केवल एक सवाल वो बिहार में जन्म लिये थे अथवा झारखंड में।
वो झारखंडी होने का एक प्रमाण दिखाये नहीं तो अपने पद से इस्तीफा दे।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें