बसंतराय : प्रखण्ड मुख्यालय स्थित कैथिया के ऐतिहासिक मैदान में सिदो कान्हू युवा क्लब के तत्वावधान में दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का महा आयोजन किया गया जिसका समापन शनिवार को हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि पोड़ैयाहाट के विधायक सह गोड्डा के पूर्व सांसद प्रदीप यादव उपस्थित हुए।
टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला बीएमसी महागामा बनाम पल्हारपुर के बीच खेला गया। बीएमसी महागामा की टीम ने पल्हारपुर की टीम को 1-0 से हराकर खिताब अपने नाम किया। वहीं टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि पोड़ैयाहाट के विधायक प्रदीप यादव ने सम्बोधित करते हुए कहा कि खिलाड़ियों को खेल की भावना से खेलना चाहिए।
खेल सिर्फ शारिरिक वयायाम ही नही बल्कि आपसी मोहब्बत और भाईचारे का पैगाम दिया जाता है। इससे एक दूसरे के बीच प्रेम बढ़ता है। इस तरह से ग्रामीण क्षेत्रो में खेल होने से क्षेत्रीय खिलाड़ियों को अपना श्रेष्ठता दर्शको के सामने दिखाने का एक अवसर मिलता है। यह वही खिलाड़ी है जो एक गांव से उठकर राज्य के साथ साथ देश मे अपने जिले और गांव का नाम रोशन करते है।
साथ ही साथ उन्होंने रविवार को होने वाले किसानों के समर्थन में ट्रैक्टर रैली में ज्यादा से ज्यादा संख्या में ट्रैक्टर लेकर आने का आह्वान किया और कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की गई। उन्होंने कहा कि इस रैली से पूरे देश मे यह संदेश जाएगा कि सिर्फ पंजाब हरियाणा और यूपी के किसानों के साथ साथ झारखंड के भी किसान उसके इस आंदोलन के समर्थन में है।
वहीं फाइनल मुकाबले के विजेता टीम बीएमसी महागामा को प्रथम पुरस्कार 51 हजार नकद राशि कैथिया पंचायत के मुखिया मु शमीम के द्वारा दिया गया। वहीं उपविजेता टीम पल्हारपुर को 40 हजार रुपये नकद राशि मनोज महाराज के द्वारा दिया गया। साथ ही तृतीय पुरुस्कार महादेवकित्ता की टीम को 11 हजार रुपये एवं चौथी पुरुस्कार बसंतराय की टीम को 10 हजार रुपये नकद राशि देकर सम्मानित किया गया।
पूरे टूर्नामेंट में शुरू से लेकर अंत तक सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी मैन ऑफ द सीरीज बीएमसी महागामा टीम के बीरेंद्र मुर्मू को झारखंड शेख कल्याण मंच के संस्थापक सुलेमान जहांगीर आजाद के द्वारा साइकिल देकर सम्मानित किया गया।
वहीं इस दौरान जीप प्रत्याशी एहतेशामूल हक, डिग्री कॉलेज बसंतराय के प्राचार्य डॉ रुस्तम अली, कांग्रेस प्रखण्ड अध्यक्ष आलमगीर, अरशद वहाब, सिदो कान्हू कमिटी के अध्यक्ष मिनहाज आलम, सचिव निर्भय कुमार झा, पुरुषोत्तम झा, आलमगीर आलम, हबीबुल्ला, एवं गुड्डू सहित कमिटी के दर्जनों सदस्य उपस्थित थे।
- उजागर मीडिया टीम, बसंतराय।

0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें