फाइल फोटो
हनवारा: रविवार को हनवारा सहित आसपास के क्षेत्र में स्वास्थ्य कर्मी के द्वारा घर घर जाकर पोलियोरोधी खुराक पिलाई गई।
जानकारी के अनुसार पल्स पोलियो अभियान के पहले दिन 5 साल तक के नौनिहालों को घर-घर जाकर पोलियो की खुराक पिलाई गई।
क्षेत्र के बिशनपुर,कोयला,बर्दभड़ा,सारथु,मिल्की,हनवारा,गढ़ी,नरैनी आदि गांव में आशा सहयोगनियों ने पोलियो की खुराक पिलाई
ज्ञात हो की जिले में पोलियो रोधी दवाई पिलाने को लेकर अभियान चलाया गया है।
उन्ही के अनुसार अभियान के पहले दिन रविवार को 5 साल तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाया गया।बाकि बचे हुए बच्चों को 2 फरवरी तक पोलियो का खुराक पिलाया जायेगा।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें