हनवारा : सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका के अधीन मिल्लत महाविद्यालय परसा में चल रहे यूजी सेमस्टर 5 के इंटरनल परीक्षा में पूछे गए सवाल से परीक्षार्थियों में भारी रोष व्याप्त है। परीक्षार्थियों में सवाल को लेकर जमकर हंगामा किया। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को मिल्लत महाविद्यालय परसा में यूजी सेमेस्टर 5 के अंतिम परीक्षा राजनीतिक विज्ञान के परीक्षा ली जा रही थी।
प्रश्न पत्र के 15 वे सवाल में विद्यार्थियों से ये पूछा गया जिससे इस सवाल को पढ़ते ही परीक्षार्थियों ने विरोध कर दिया। किसी प्रकार परीक्षा संपन्न कराई गई लेकिन बाद में परीक्षार्थियों द्वारा इस सवाल को लेकर भारी हंगामा का सामना करना पड़ा। इस सवाल से एक खास समुदाय कि धार्मिक भावनाएं आहत हो रही है।
फिर किया था प्रश्न पत्र को सोशल मीडिया पर ट्वीट कर मुख्यमंत्री और एसकेएमयू के वीसी से कॉलेज प्रबंधक पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की जाने लगी। वही पूरे मामले को लेकर अरशद वहाब,आसिफ इकबाल,मुन्ना राजा,असलम, अल्फहद आदि कॉलेज पहुंचकर प्राचार्य को आपत्ति दर्ज कराते हुए आवेदन दिया गया।
साथ ही राजनीतिक विज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ महेश्वर ग्वेत से मिले और जब इस बारे में उनसे बातचीत करना शुरू किया तब उन्होंने अभद्र भाषाओं का प्रयोग किया और सवाल के बारे में बताने के बजाय सभी को प्रताड़ित करने लगा। इससे नाराज सभी लोगों ने कॉलेज के मुख्य द्वार को बंद कर धरना पर बैठ गए और कॉलेज प्रबंधक के खिलाफ जमकर नारेबाजी कि।
वही बातचीत में अरशद वहाब ने बताया कि मामला एक विशेष समुदाय के धार्मिक भावनाओं को आहत पहुंचा है। जिससे हमलोग हतप्रद है। जब प्रश्न के बारे में पता किये तो पता चला कि प्रश्न पूछने वाले महाविद्यालय के ही राजनीतिक विज्ञान के प्रोफेसर डॉ महेश्वर ग्वेत ने पूछा है। उनसे जब मिले तो उन्होंने हमलोगों के साथ अभद्र भाषाओं का प्रयोग किया। मामले को लेकर नजदीकी हनवारा थाना में प्राथमिकी कराने के लिए आवेदन दे दिया गया है।

0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें