मध्य विद्यालय अस्ता की बदहाल स्थिति को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश



कहलगांव : थरथरी प्रखंड के कमलाकांत मध्य विद्यालय अस्ता की बदहाल स्थिति को लेकर ग्रामीणों में जन आक्रोश व्याप्त है l ग्रामीणों ने विद्यालय के वर्तमान प्रधानाध्यापक रंजीत कुमार के विरुद्ध प्रखंड विकास पदाधिकारी थरथरी को आवेदन देकर बताया कि वर्तमान प्रधानाध्यापक रंजीत कुमार द्वारा विद्यालय का मेन गेट गायब कर दिया गया है, जिसके कारण शाम होते ही विद्यालय में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है। 



विद्यालय में लगा भेपर लाइट भी नहीं जलता है, जिसके कारण अंधेरे का लाभ उठाकर चोरों द्वारा बराबर स्कूल का सामान चोरी किया गया है। सरकार द्वारा स्कूल में निर्मित बोरिंग भी बंद है। इन सभी अनियमितताओं के कारण ग्रामीणों में काफी रोष व्याप्त है। ग्रामीण श्याम किशोर शर्मा एवं पूर्व अध्यक्ष पिंटू शर्मा ने बताया कि जब से वर्तमान प्रधानाध्यापक विद्यालय आए हैं, तभी से विद्यालय की स्थिति बहुत ही दयनीय हो गई है l 

कोई भी शिक्षक समय से विद्यालय नहीं आते हैं। कोरोना के पूर्व विद्यालय चलने के दौरान अक्सर मिड डे मील में भी गड़बड़ी की शिकायत हो रही थी। बच्चों को पोषण सहित मीनू के अनुसार भोजन नहीं मिलता है l ग्रामीणों द्वारा वर्तमान प्रधानाध्यापक के विरुद्ध यथाशीघ्र सख्त कार्रवाई करने की मांग की गई है। अन्यथा ग्रामीण वर्तमान प्रधानाध्यापक के विरुद्ध विद्यालय में तालाबंदी करने के लिए गोलबंद हो रहे हैं। 

- उजागर मीडिया टीम।

Share on Google Plus

About ब्यूरो प्रमुख, उजागर मीडिया।

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें