ग्राम प्रधान की हत्या निंदनीय: प्रबोध सोरेन



महागामा : बीते दिन बोआरीजोर थाना क्षेत्र के मोहला गांव में  ग्राम प्रधान की अज्ञात अपराधियों के द्वारा घर में गला रेत कर हत्या कर दी गई थी, जिसकी सूचना मिलने उपरांत मुरली टॉक पंचायत मुखिया सह ने भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष गोड्डा  प्रबोध सोरेन अपने  सहयोगियों के साथ मोहला गांव पहुंचे एवं उनके परिजन से मिलकर हालचाल जाना। 

साथ ही उन्होंने उनके परिवार को ढाढस बंधाया  एवं समझाया बुझाया और कहा दोषी व्यक्ति जल्द से जल्द पुलिस के गिरफ्त में होंगे किसी भी सूरत में अपराध कर्मी बच नहीं पाएंगे । वही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था। वहीं श्री सोरेन ने कहा सामाजिक रीति रिवाज के तहत ग्राम का प्रमुख प्रधान होती है, और उनकी देखरेख में ही सभी संस्कार संपन्न किए जाते हैं।



अर्थात ग्राम प्रधान ग्राम का एक वैधानिक प्रमुख होता है, और ग्राम प्रधान ही हेमंत सरकार में सुरक्षित नहीं है, तो आम जनता की क्या स्थिति होगी, सहज अंदाजा लगाया जा सकता है ,आदिवासी का दम भरने वाली हेमंत सरकार कथनी और करनी में काफी विरोधाभास प्रतीत होती है, उन्होंने सरकार से मांग की है प्रधान के आश्रितों को 10 लाख रुपये एवं एक सरकारी नौकरी व संबंधित योग्य उत्तराधिकारी को अविलंब पट्टा प्रधान नियुक्त करते हुए एक सम्मान देने की व्यवस्था करें,

Share on Google Plus

About ब्यूरो प्रमुख, उजागर मीडिया।

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें