बसंतराय में सन्देहास्पद स्तिथि में वृद्ध का शव बरामद, यूडी केस दर्ज



बसंतराय : थाना क्षेत्र के रूपनि परसिया के बीच पुल पर सोमवार सुबह एक वृद्ध प्रमोद दास (65) की मौत संदेहास्पद स्थिति में हो गईं। सुबह 10 बजे राहगीर कि नजर पड़ी जिनके बाद पूरे छेत्र में सनसनी फ़ैल गई नजदीकी बसंतराय थाना को सूचना मिलने पर थाना प्रभारी चेतन बैरागी दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर थाना लाया।

मृतक गोराडीह भागलपुर बिहार का बताया जा रहा है।मृतक के पुत्र राजेश दास ने बताया कि उनके पिता बीते 1 जनवरी को ही अपने बहन के घर बसंतराय थाना क्षेत्र के बनियाडीह गांव आए थे जहां से आज सुबह वापिस अपने घर गोराडीह जा रहे थे।

रास्ते में उनकी तबीयत खराब हो जाने के कारण उनकी मौत हो गई है। उन्होंने बतलाया कि उन्हें किसी प्रकार की शंका नहीं है बल्कि वह पिछले लंबे समय से बीमार चल रहे थे।वही पूरे मामले पर थाना प्रभारी चेतन बैरागी ने बताया कि मृतक के शरीर पर चोट का निशान नहीं है।

इसलिए यूडी केस दर्ज कर पंचनामा कर सब को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोड्डा भेज दिया गया है।रिपोर्ट आने पर ही मौत का स्पष्ट कारण पता चल पाएगा। 

- उजागर मीडिया टीम, बसंतराय। 

Share on Google Plus

About ब्यूरो प्रमुख, उजागर मीडिया।

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें