शॉर्ट सर्किट से घर मे लगी आग, हजारों की सम्पत्ति राख



महागामा : महागामा प्रखंड के करनू पंचायत के ग्राम बेलटिकरी में सोमवार के अहले सुबह शॉर्ट सर्किट की वजह से एक घर में आग लग गई। आसपास के ग्रामीणों की सूझबूझ से आग पर काबू पाया गया। ग्रामीणों के प्रयास से बड़ा हादसा होने से टला।ग्रामीणों के सहयोग से घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। घटना के संबंध में पीड़ित रामु मंडल ने बताया कि सुबह उठने पर देखा कि छप्पर के पास बिजली की चिंगारी निकल रही थी। 

घर के बरामदे पर रखे गैस सिलेंडर के पाईप में भी आग लग गई थी। इस वजह से घर में आग लग गयी।देखते ही देखते घर का सारा सामान जलकर खाक हो गया। घर मे रखा धान, चावल, दलहन, कपड़ा, बक्सा, खाने पीने की चीजें, 6 बकरी , जमीन का कागजात एवं 3000 नगद जल गया। अग्नि कांड के कारण लाखों का नुकसान हुआ।



अग्नि कांड की सूचना मिलने पर करनु पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अजय मरांडी बेलटिकरी गांव पहुंचे। अग्नि पीड़ित व्यक्ति से मिलकर जानकारी प्राप्त की और उन्हें तत्काल राहत सामग्री के रूप में खाने-पीने की सामग्री दी । अग्नि पीड़ित परिवार को चावल, दाल ,आलू, प्याज, तेल, नमक, कंबल, त्रिपाल एवं 1000 नगद राशि दी गई। 

साथ ही उन्होंने कहा कि प्रखंड प्रशासन से मिलकर मामले की जानकारी देकर हर संभव सहयोग दिलाई जाएगी। इस दौरान अजय मरांडी, पवन मंडल, विनय कुमार मंडल, नवीन महतो एवं काशी जायसवाल सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Share on Google Plus

About ब्यूरो प्रमुख, उजागर मीडिया।

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें