बागजोरी में दो दिवसीय क्रिकेट मैच का शांतिपूर्ण वातावरण में हुआ समापन



महागामा : एएससीसी बागजोरी द्वारा आयोजित दो दिवसीय क्रिकेट खेल का आयोजन बागजोरी खेल मैदान के प्रांगण में आयोजित किया गया ,जिसमें कुल 8 टीमों ने भाग लिया ,वही मैच का विधिवत उद्घाटन बागजोरी के ग्राम प्रधान वासुदेव  हांसदा के हाथों द्वारा किया गया। वही खेल का समापन के रूप में ईसीएल  माइनिंग टीम  ने केंदुआ क्रिकेट टीम को 22 रन से पराजित किया, तथा इस टीम के विजेता घोषित हुए, विजेता टीम को ₹5001 व उपविजेता टीम को ₹4001 दिया गया। 



वहीँ मैन ऑफ द मैच के रूप में निर्भय सिंह, व मैन ऑफ द टूर्नामेंट के रूप में मिनसार अंसारी थे, विजेता टीम को पुरस्कार देते हुए  भाजपा जिला अध्यक्ष अनुसूचित जनजाति मोर्चा सह मुरलीटॉक पंचायत मुखिया प्रबोध सोरेन ने कहा, इस तरह के खेल आयोजन से युवाओं में खेल के प्रति रुचि बढ़ेगी। 

वहीं अनुशासन तथा मानसिक विकास होगी खेल आयोजन को सफल बनाने में मुन्ना पंडित, देवेंद्र पंडित, मुन्ना सोरेन, सुनील पंडित,ललन पंडित ,प्रमोद पंडित,  राज कुमार पंडित, सुशील पंडित, चंदन पंडित, विकास पंडित, दिलीप पंडित आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही। वही स्कोरर के रूप में मनीष कुमार एंपायर अजय रामानी एवं संजय गोराय ने संयुक्त रूप से की ।

Share on Google Plus

About ब्यूरो प्रमुख, उजागर मीडिया।

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें