कहलगाँव: पटना में बिहार विरासत विकास समिति की बैठक विधानसभा स्थित समिति के कक्ष में सम्पन्न हुई।
समिति के सदस्य कहलगांव के लोकप्रिय भाजपा विधायक पवन यादव ने प्रस्तावित विक्रमशिला केंद्रीय विश्वविद्यालय के जमीन अधिग्रहण का मुद्दा उठाते हुए जमीन अधिग्रहण जल्द पूरा कर प्रस्तावित केंद्रीय विश्वविद्यालय निर्माण के लिए कहा।
विक्रमशिला जाने वाली सड़को का चौड़ीकरण करते हुए निर्माण का मुद्दा उठाया, विक्रमशिला में पर्यटक सुविधा विकसित करने हेतु कैफेटेरिया, पर्यटक विश्राम गृह, विक्रमशिला एवं आसपास की सड़कों पर प्रकाश की व्यवस्था आदि मुद्दों को उठाया।
बैठक में कला संस्कृति एवं युवा विभाग के प्रधान सचिव एवं पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें