हनवारा : मंगलवार को 72वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर मिल्लत कॉलेज परसा के प्रचार्य डॉ तुषार कांत ने कॉलेज परिसर में झंडोत्तोलन कर तिरंगे को सलामी दी। प्रचार्य ने 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिलावासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि 26 जनवरी सन 1950 को हमारे देश को पूर्ण स्वायत्त गणराज्य घोषित किया गया था और इसी दिन हमारा संविधान लागू हुआ था।
यही कारण है कि प्रत्येक वर्ष 26 जनवरी को भारत का गणतंत्र दिवस मनाया जाता है और चूंकि यह दिन किसी विशेष धर्म, जाति या संप्रदाय से न जुड़कर राष्ट्रीयता से जुड़ा है, इसलिए देश का हर बाशिंदा इसे राष्ट्रीय पर्व के तौर पर मनाता है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय एकता, अखण्डता, धर्म-निरपेक्षता और साम्प्रदायिक सद्भाव की भावना को प्रगाढ़ बनाने में शत प्रतिशत अपना योगदान दे।
झंडोत्तोलन के बाद कोरोना महामारी को देखते हुए कॉलेज प्रांगण में एक छोटा सा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया था।जिसकी अध्यक्षता प्रचार्य खुद कर रहे थे।कार्यक्रम के दौरान कॉलेज के छात्र छात्राओं ने नृत्य ,नाटक प्रस्तुत कर अपने अपने जलवे बिखेरे,इस दौरान बाल विवाह पर रोक, समाज में कैसे रहना है, बड़े का आदर कैसे करना है आदि प्रस्तुति नृत्य,नाटक के माध्यम से बताया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आए महागामा पश्चिमी जिला परिषद बीबी नगमा आरा एवं कॉलेज प्रचार्य डॉ तुषार कांत के द्वारा सामुहिक रूप से कॉलेज कैम्पस में पौधा रोपण का कार्यक्रम किया गया।जिसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान जिला परिषद नगमा आरा ने शिक्षा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिक्षा के बिना हम अधूरे हैं और हमारा जीवन बेकार है। शिक्षा हमें एक लक्ष्य निर्धारित करने और जीवन भर उस पर काम करके आगे बढ़ने में मदद करती है।
यह हमारे ज्ञान,कौशल, आत्मविश्वास स्तर और व्यक्तित्व में सुधार करता है। शिक्षा परिपक्वता लाती है और हमें बदलते परिवेश के साथ समाज में रहना सिखाती है। जिस तरह से इस कॉलेज के छात्र छात्राओं के अंदर कला छुपी हुई हैं।मैं इससे काफी खुश हूं और जहाँ तक मुझे इस कॉलेज के प्रति करना पड़े मैं करने के लिए तैयार हूं।


Nice sir
जवाब देंहटाएंNice
जवाब देंहटाएं