अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत




बसंतराय : थाना क्षेत्र के आईचा पुल के पास रविवार की देर रात अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची बसंतराय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सोमवार को सुबह पोस्टमार्टम के लिए गोड्डा भेजा। 

मृत युवक पड़ोसी राज्य बिहार के धोरैया प्रखंड क्षेत्र के बटसार गांव निवासी धर्मेंद्र दास उम्र 28 वर्ष पिता स्वर्गीय रामविलास दास निजी काम से अपने बाइक से बसंतराय बाजार आया था।रात 9 बजे बसंतराय से अपने घर वापिस जा रहा था अभी वह रूपनी गांव के समीप आईचा पुल के पास पहुंचे थे कि किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दिया।इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुल के नजदीक तीखा मोड़ भी है जहां अक्सर सड़क दुर्घटना होती रहती है

सूचना के बाद आसपास के लोग जुटे और पुलिस को दुर्घटना कि सूचना दी। इसके साथ ही युवक की पहचान होने पर उसके घर वालों को भी सूचना दी गई। युवक की मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। बताया जा रहा है मृतक जन वितरण प्रणाली दुकानदार था।

 बताया जा रहा है युवक का दो छोटा छोटा बच्चा भी है। परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है। लोग परिजनों को सांत्वना देते रहे। युवक बाइक चलाते समय हेलमेट नहीं लगाए था नहीं तो उनकी जान बच सकती थी।थाना प्रभारी चेतन बैरागी ने बताया कि तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Share on Google Plus

About ब्यूरो प्रमुख, उजागर मीडिया।

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें