शिव मंदिर के छत ठलाई होने से ग्रामीणों में खुशी



कहलगांव : कहलगांव अनुमंडल के सनहौला प्रखंड स्थित सिलहन खजुरिया पंचायत के बेलडीहा गांव में गुरुवार को शिव मंदिर के प्रांगण में जनसहयोग से शिव मंदिर के छत की ठलाई हुई। ग्रामीणों ने बताया कि इस पवित्र भूमि पर  शंकर भगवान का मंदिर के चारों छत  नही होने से पूजा पाठ करने मे बरतास के दिनों में काफी परेशानी होती थी। 

शिव मंदिर का चारों ओर छत ठलाई होने से बेलडीहा के ग्रामीणों मे काफी खुशी है।इस मौके पर सिलहन खजुरिया पंचायत के मुखिया सुभाष चंद्र भगत। सनहौला प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि सह भावी जिला परिषद सदस्य रामानंद कुमार उर्फ सुजीत उप मुखिया संतोष कुमार भगत ने ठलाई के समय उपस्थित होकल शारीरिक श्रम दान कर भोलेनाथ मंदिर में अपनी उपस्थिति दर्ज की।   



बेलडीहा गांव के ग्रामीण प्रसादी दास , चन्द्रर साह, देवेन्द्र पासवान, जोगिंदर यादव, पप्पू पासवान, अवधेश पासवान, रामवली ठाकुर, भूदेव यादव, मंगल पासवान वार्ड सदस्य शंभू पासवान, प्रदीप पासवान, निरंजन महंत ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते मंदिर निर्माण का कार्य रूका हुआ था लेकिन शिव रात्री में  लगने वाले मेला से पहले ग्रामीणों के सहयोग से मंदिर की छत का ढलाई कार्य सम्पन्न हुआ। 


- कहलगांव से बालकृष्ण कुमार की रिपोर्ट। 

Share on Google Plus

About ब्यूरो प्रमुख, उजागर मीडिया।

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें