हनवारा: अल- हिरा पब्लिक स्कूल खैराटीकर हनवारा में आज करीब 11 बजे विदाई समारोह सह मुशायरा का आयोजन किया जा रहा है।
मालूम हो कि जिले के चर्चित पुलिस पदाधिकारी केके सिंह के सम्मान में अल-हिरा पब्लिक स्कूल खैराटीकर (हनवारा) परिसर में एक कार्यक्रम आयोजित की गई हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह कार्यक्रम अपने आप में बेहद विशेष होना है क्योंकि केके सिंह साहब 31 जनवरी को सेवानिवृत्त हुए हैं।
सेवानिवृत्ति के इसी मौके को ध्यान में रखते हुए क्षेत्र के प्रबुद्धजनों द्वारा यह कार्यक्रम निर्धारित है और बताया जा रहा है की कार्यक्रम को विशेष बनाने की तैयारी चल रही है। कार्यक्रम में महागामा अनुमंडल पदाधिकारी की भी उपस्थित हो सकती है साथ ही साथ पुलिस विभाग के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों की भी उपस्थिति रहने की संभावना है।
सबसे दिलचस्प बात की विदाई समारोह के इस कार्यक्रम में कुछ जरूरतमंदों को भी आमंत्रित किया गया है और जानकारी दी जा रही है वैसे बताते चलें की ये वही केके सिंह हैं जो पुलिसिया पदाधिकारी रहने के साथ-साथ साहित्य के क्षेत्र में भी काफी अभीरुचि रखते हैं साथ ही अलग-अलग प्रयोजनों पर इन्हें अपनी कविता प्रस्तुत करते भी अक्सर देखा गया है।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें