हनवारा: महागामा प्रखंड मुख्यालय स्थित मोजिबुल हक स्टेडियम परसा में तीन दिवसीय क्रिकेट महासंग्राम का आयोजन किया गया। शनिवार को टूर्नामेंट का विधिवत उद्घाटन मिल्लत कॉलेज परसा के प्राचार्य डॉ तुषारकान्त एवं हाई स्कूल परसा के प्रधानाध्यापक मु कासिम के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ तुषारकान्त ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि शारीरिक गतिविधियों में शामिल होने के लिए खेल सबसे अच्छा तरीका है, जो बहुत लाभदायक है। बहुत से देशों में खेलों को बहुत अधिक महत्व दिया जाता है।
क्योंकि वे एक व्यक्ति के जीवन में खेल के वास्तविक लाभ और व्यक्तिगत व पेशेवर जीवन में इसकी आवश्यकता को जानते हैं। किसी धावक (एथिलीट) या पेशेवर खिलाड़ी के लिए शारीरिक गतिविधियाँ बहुत महत्वपूर्ण होती हैं। यह उनके और उनके जीवन के लिए बहुत मायने रखती है।
खेल खिलाड़ियों के लिए राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर बहुत अच्छा अवसर रखता है। कुछ देशों में, कुछ अवसरों कार्यक्रमों और त्योहारों के आयोजन पर स्पोर्ट्स और खेल गतिविधियाँ आयोजित की जाती हैं, उदाहरण के लिए प्राचीन यूनान के ओलम्पियाड को सम्मान प्रदर्शित करने के लिए ओलम्पिक खेलों का आयोजन किया जाता है। खेल सभी के व्यस्त जीवन में विशेष रुप से विद्यार्थियों के जीवन में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता हैं।
यहाँ तक कि, पूरे दिन में से, कम से कम थोड़े से समय के लिए सभी को खेलों में सक्रिय रुप से भाग लेना चाहिए। खेल बहुत ही आवश्यक है क्योंकि, खेलों में नियमित रुप से शामिल होने वाले व्यक्ति में यह शारीरिक और मानसिक तंदरुस्ती लाता है। जिन व्यक्तियों की व्यस्त दिनचर्या होती है, वे बहुत ही आसानी व शीघ्रता से थक जाते हैं।
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि, एक सूकून और आराम का जीवन जीने के लिए हम सभी को स्वस्थ मस्तिष्क और स्वस्थ शरीर की आवश्यकता होती है। मिली जानकारी के मुताबिक बताया गया कि इस टूर्नामेंट का प्रथम पुरस्कार 20 हजार रुपया नकद राशि और बड़ा कप साथ ही द्वितीय पुरस्कार 15 हजार रुपये नकद राशि और छोटा कप से टीम को पुरस्कृत किया जाएगा।
वहीं मैन ऑफ द सीरीज के तौर पर पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को साइकिल देकर सम्मानित किया जाएगा। साथ ही उद्घाटन मैच इस्लामपुर बनाम रामकोल के बीच खेला गया। जिसमें इस्लामपुर की टीम ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया।
बल्लेबाजी करने आई रामकोल कि टीम ने निर्धारित 8 में 5 विकेट खोकर कुल 50 रन बनाया और विपक्षी टीम इस्लामपुर को 51 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में उतरी इस्लामपुर की टीम ने महज 6 ओवर में ही 51 रन बनाकर जीत दर्ज कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। उद्घाटन के मौके पर अरशद जमील, नीलू सिंह, अजमेर उर्फ मूसा, नूरनबी, रब्बानी, मंजूर आलम, जिओ कोचिंग के जावेद अख्तर सहित दर्जनों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें