हनवारा: महागामा अनुमंडल अंतर्गत मौलाना अबुल कलाम आजाद मैदान हीर करहरिया में तीन दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन हो गया। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला मे हसन करहरिया पंचायत के मुखिया इकरामुल हक एवं युवा कांग्रेस अध्यक्ष महागामा विधानसभा मु० मिनहाजुल हक के द्वारा विधिवत फीता काटकर मैच का शुरुआत किया गया।
इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीमों ने भाग लिया था।वहीं क्रिकेट टूर्नामेंट में फाइनल मुकाबला पीरपैंती बनाम नारायणी के बीच खेला गया। नारायणी के टीम ने निर्धारित 6 ओवर में 5 विकेट खोकर 26 रन बनाए। जवाबी पारी में उतरी पीरपैंती के टीम ने 3 ओवर में बिना विकेट गंवाए लक्ष्य हासिल कर लिया
पीरपैंती के टीम ने शानदार 10 विकेट से जीत हासिल कर लिया। जिसके बाद उपविजेता टीम को 9001 रुपया का पुरुस्कार युवा कांग्रेस अध्यक्ष मिनहाजुल हक एवं आसिमुल हक के द्वारा दिया गया। साथ ही विजेता टीम को 15001 रुपया मुखिया इकरामुल हक के द्वारा दिया गया।
इस मैच में कॉमेंटेटर का योगदान उमर फारूक एवं एहसान अख़्तर दे रहे थे।
मौके पर कांग्रेस पंचायत अध्यक्ष नावेद अख्तर,युवा समाजसेवी आसीमुल हक, नदीम सरवर, मुन्ना राजा, जीशान अंसारी , ज्योतिष पासवान,इफ्तेखार अहमद,फैसल अंसारी, नोमान, नफीसुल हक, शाहरुख, फुजैल, शाकिर, अशफाक आलम,अफ्फान अखतर , मतिउर रहमान, जर्जिस अतहर , समी आजम आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें