हनवारा: महागामा प्रखंड के ग्राम पंचायत समरी में एकदिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।टूर्नामेंट का उद्घाटन भावी मुखिया प्रत्याशी मिनहाज आलम ने किया।
उद्घाटन मैच मेदनीचक बनाम शाहपुर बेलड़िहा खेला गया। जिसमें मेदनीचक ने अपनी जीत सुनश्चित किया। वहीं समरी की टीम लीग मैच से ही बाहर हो गई। समरी की तरफ से जावेद ने सर्वाधिक 15 गेंद पर 3 चौके और 3 छक्के की मदद से शानदार 35 रन बनाया लेकिन काम नही आया।
फाइनल मैच निमुहाँ बनाम मेदनीचक खेला गया, मेदनीचक पहले बल्लेबाजी करते हुए निमुहाँ को 62 रनों का लक्ष्य दिया, लेकिन निमुहाँ की टीम लड़खड़ाती हुई नजर आई जब इरशाद ने एक ही ओवर में 3 विकेट लेकर अपनी टीम को जीत के काफी करीब ला दिया, अन्ततः मेदनीचक ने फाइनल मैच अपनी झोली में डालने में सफल रहा।
क्रिकेट टूर्नामेंट 6 ओवर का कराया जा रहा था। इस मौके पर मुख्य रुप से भावी मुखीया प्रतियाशी जनाब मिनहाज आलम और साथ में फुरकान ज़फर, कारी अशफाक, हाशिम, इकराम, मासूम राही, अज़ीमुउद्दीन, मुबारक आदि उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें