बिजली विभाग की घोर लापरवाही, बिजली का काम कर रहे मिस्त्री को लगा करंट, बुरी तरह जख्मी



हनवारा : स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत मिल्की गांव के समीप गुरुवार को बिजली करंट की चपेट में आने से बिजली मिस्त्री कोयला गांव निवासी मो वहाब बुरी तरह से झुलस गया। ग्रामीणों के सहयोग से उसे किसी तरह बिजली तार से छुड़ाया और इसकी सूचना स्थानीय थाना को दिया। 

स्थानीय थाना के एएसआई सन्चु उराँव, अंजनी सिंह दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और इंज्युरी बनाकर इलाज के लिए निजी वाहन से रेफरल अस्पताल महागामा भेजा गया। इधर बिजली मिस्त्री की हालत नाजुक बताई जा रही है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार हनवारा थाना क्षेत्र के मिल्की गांव के समीप ट्रांसफार्मर में कुछ खराबी हुआ था। उसकी मरम्मती के लिए कोयला गांव निवासी मो कुर्शिद के 20 वर्षीय पुत्र मु वहाब ट्रांसफार्मर की मरम्मती के लिए चढ़ा हुआ था। ट्रांसफार्मर पर चढ़ने से पहले नयानगर पावर सबस्टेशन से सटडाउन भी लिया था। 

लेकिन नयानगर पावर सबस्टेशन के कर्मियों द्वारा घोर लापरवाही  करते हुए बिजली को नही काटा गया। लेकिन मिस्त्री को इस बात की जानकारी नही थी और बिजली मिस्त्री ट्रांसफार्मर पर चढ़ गया। जैसे ही तार को छुआ तो बिजली का जोरदार झटका उसे लग गया। आग की सोले को देखते हुए आसपास के ग्रामीण वहां पर इकट्ठा हुए और उसे  जद्दोजहद के साथ तार से छुड़ाया। 

ग्रामीणों के अथक प्रयास से उसे किसी तरह तार से छुड़ाया गया। बिजली मिस्त्री मु वहाब के शरीर से करंट को दूर करने के लिए ग्रामीण लगातार उसके बदन को छू रहे थे। बाद में हनवारा थाना के एएसआई अंजनी सिंह और सन्चु उराँव ने घटनास्थल पर पहुंच कर इंज्युरी देकर इलाज के  लिए त्वरित रेफरल अस्पताल महागामा भेज दिया। ताकि उसका बेहतर इलाज हो सके। गौरतलब हो कि नयानगर बिजली पावर सबस्टेशन से लगातार घोर लापरवाही की जा रही है। 

बिजली मिस्त्री जब किसी कार्य के लिए सटडाउन लेकर काम करने जाते है तो पावर सब स्टेशन की लापरवाही से अपने जान की बाजी लगा देते है। यह घटना अफसोसजनक है। बिजली विभाग इस तरह के घोर लापरवाही कर अगर किसी के जान के साथ खिलवाड़ करे तो आखिर कैसे ग्रामीण जनता अपने आप को सुरक्षित रखे।  इस पूरे घटनाक्रम में बिजली विभाग का घोर लापरवाही है। 

आखिर इस तरह के खिलवाड़ कब तक चलेगा। बिजली मिस्त्री मोइन ने साफ शब्दों में कहा कि हमने नयानगर पावर सबस्टेशन से फोन कर के सट डाउन लिया था। लेकिन बिजली ऑफिस से लापरवाही करते हुए बिजली को चालू ही रख दिया गया। इधर बिजली मिस्त्री मु वहाब का स्थित नाजुक बताई जा रही है। वहाब के बाएं हाथ के तरफ पूरा हिस्सा बुरी तरह से जल गया है। 

- उजागर मीडिया टीम, हनवारा।

Share on Google Plus

About ब्यूरो प्रमुख, उजागर मीडिया।

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें