दर्दनाक हादसा: ओटो पलटने से एक अधेड़ महिला की की मौत

 



  • घटना बलबबडा थाना क्षेत्र के गझंडा पंचायत के सारतू पोखर के समीप।

 



गोड्डा:  जिला अन्तर्गत मेहरमा प्रखंड के बलबबडा थाना क्षेत्र स्थित गझंडा पंचायत के एनटीपीसी कहलगांव ललमटिया  रेलवे लाइन सडक स्थित सारतू पोखर के महंथ बाबा स्थान के समीप मंगलवार को ओटो पलटने से एक अधेड़ महिला की मौत घटनास्थल पर हो गई।

मृतक महिला कहलगांव थाना क्षेत्र के महिशामुनडा गांव निवासी साजिद आलम की 40 वर्षीय पत्नी आदिशा खातून के रूप में हुई है। ओटो में सवार उसी गांव के एक व्यक्ति ने बताया कि हमलोग महागामा थाना क्षेत्र के  

दीयाजोरी गांव अपने रिश्तेदार के यहाँ भोज खाने के लिए गये थे । वापस अपने गांव कहलगांव थाना क्षेत्र महिशा मुनडा  ललमटिया  एनटीपीसी  रेलवे लाइन स्थित सडक किनारे किनारे ओटो से जा रही थे।

 अचानक सारतू पोखर के समीप ड्राइवर की संतुलन बिगड़ गया जिससे ओटो पलट गया। उसमें सबार गांव के खाला आयशा खातून की मौत हो गई।मौत की सूचना मिलते ही ग्रामीण क्षेत्र की भीड़ शव को देखने के लिए जुट गया। 

घटना की सूचना मिलते ही बलबबडा थाना पुलिस मौक पर पहुंचे शव को अपने कब्जे में लिया साथ ही बिना नंबर का ओटो एवं चालक को भी गिरफ्तार कर। 

- बालकृष्ण कुमार की रिपोर्ट। 

Share on Google Plus

About ब्यूरो प्रमुख, उजागर मीडिया।

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें