महागामा : पूर्व कांग्रेस शोसल मीडिया कॉर्डिनेटर अभिनव कुमार सिंह ने कहा है कि मुझे बाबा भोलेनाथ के बारात मोहनपुर में आमंत्रित मिला था मैं वहाँ बारात में शामिल हुआ जहाँ महागामा के भाजपा पार्टी के पूर्व विधायक अशोक भगत भी मौजूद थे। साथ ही हमलोगों ने साथ में प्रशाद भी ग्रहण किये।
जिसके बाद पूर्व विधायक के साथ एक फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर किया गया था।हालाँकि सोशल मीडिया पर फोटो को देखने के बाद लोगों द्वारा अलग अलग राजनीतिक टिका टिप्पणी करने लगा। उन्होंने कहा कि इसमें किसी भी प्रकार की राजनीति की कयास लगाया जाना मूर्खतापूर्ण है और मैं एक आम आदमी हूँ।
वर्तमान में मैं एक बिजनेसमैन हूँ इसलिए मुझे किसी राजनीतिक पार्टी में कोई दिलचस्पी नही है वर्तमान में। मैं महागामा का रहने वाला हूं और मुझे जो आमंत्रित करेंगे उसमे मैं शामिल हूंगा इसे राजनीति से नही जोड़ना चाहिए न ही किसी प्रकार की कयास लगाना बेबुनियाद है।
मेरी यह तस्वीर बाबा भोलेनाथ के बारात की तसवीर है। मैं वर्तमान में किसी पार्टी का न समर्थक हूँ न ही विरोधी हूँ। आने वाले समय में क्या होगा यह उस समय आप सभी को बता दूंगा। आगामी नगर पंचायत चुनाव में मैं किसी पार्टी का उम्मीदवार रहूंगा या नहीं यह समय आने पर देखा जायेगा।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें