- जफरा गांव को पक्की सड़क से जोड़ने के लिए विधायक पवन यादव ने विधानसभा में उठाई आवाज
कहलगांव : विधानसभा के लोकप्रिय विधायक पवन कुमार यादव सोमवार को विधानसभा सत्र के शून्यकाल के दौरान सन्हौला प्रखंड अंतर्गत सनोखर पंचायत के अनुसूचित जनजाति बहुल जफरा गांव को मुख्य सड़क से जोड़ने की मांग करते हुए गाँव के सर्वांगीण विकास की मांग की l
उन्होंने कहा कि सनोखर पंचायत अंतर्गत जफरा गांव विकास से कोसों दूर है, जिसका सनोखर पंचायत से कोई पक्की सड़क संपर्क नहीं है l अतः उन्होंने गांव को पंचायत मुख्यालय सनोखर से जोड़ने के लिए पक्की सड़क की मांग किया एवं जफरा गांव के समुचित विकास के लिए आवाज उठाई l
जफरा गाँव का होगा कायाकल्प, लोगों में खुशी की लहर
सोमवार दोपहर जैसे ही विधायक पवन यादव द्वारा जफरा गांव को पक्की सड़क से पंचायत मुख्यालय सनोखर से जोड़ने हेतु विधानसभा सत्र के शून्य काल में आवाज उठाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, लोगों में खुशी की लहर फैल गई l मुख्य सड़क निर्माण की आहट होते ही आदिवासी समाज के महिला, पुरुष एवं वहां के छोटे-छोटे बच्चे भी खुशी से झूमने लगे l
लोगों ने एक सुर में कहा कि अब जफरा गांव के दिन बहुरेंगे l वहीं जफरा गांव के विकास के लिए लंबे समय से प्रयासरत सनोखर के युवा समाजसेवी राकेश रौशन केशरी एवं अन्य युवाओं ने विधायक पवन यादव के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पंचायत मुख्यालय से पक्की सड़क से जुड़ते ही जफरा गांव का सर्वांगीण विकास होगा l
आजादी के 7 दशक बाद भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित जफरा के लोगों में आशा की नई किरण जगी विधायक पवन यादव द्वारा सन्हौला प्रखंड के बोड़ा पाठकडीह पंचायत में रामपुर से दीदानगर तक सड़क निर्माण की मांग को भी सोमवार को विधानसभा सत्र में उठाया गया, जफरा गांव के सुरेंद्र सोरेन भरत मुर्मू।
सुनिता हेम्ब्रम, ताला कुढी, आदि लोगों में खुशी का माहौल है। लोगों ने विधायक के प्रति आभार व्यक्त किया एवं कहा कि नवनिर्वाचित विधायक पवन यादव आम जनों की अपेक्षाओं पर खरे उतरते हुए आशा के अनुरूप अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं।
- कहलगांव से बालकृष्ण कुमार की रिपोर्ट।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें