हनवारा: महागामा प्रखण्ड मुख्यालय स्थित कोयला गांव के गंगटा मोहल्ले में शॉर्ट सर्किट से आग लगकर लक्ष्मण रविदास एवं उसके दो पुत्र राजेश और उदीप रविदास का घर जलकर राख हो गया। ग्रामीणों की सूचना पाकर पहुंची अग्नि समन यूनिट ने आग पर काबू पाया और अगल बगल के घर मे आग की लपटें बढ़ने से रोका गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोयला गांव के गंगटा मोहल्ले निवासी लक्ष्मण दास के घर मे शुक्रवार को शार्ट सर्किट से आग लग गई। धीरे धीरे आग की लपटें इतने तेज थी कि लक्ष्मण दास सहित दो सगे बेटे के घर को भी आग ने अपने आगोश में ले लिया।
पिता पुत्र के घर मे रखे सभी सामान जलकर राख हो गया। जले हुए समानों में छह क्विंटल धान जिसका कीमत 84 सौ रुपये, चावल आठ क्विंटल जिसका कीमत 16 हजार रुपये, टीवी जिसका कीमत छह हजार रुपए, सेटव बॉक्स जिसका कीमत 28 सौ रुपये, तीन बिजली पंखा जिसका कीमत 24 सौ रुपये, नकद नौ हजार एवं अन्य घरेलू मुख्य सामान 30 हजार रुपये है।
कुल लगभग 75 हजार रुपये का नुकसान तीनो घर का हुआ है। ऐसे में तीनो घर के पूरे परिवार के सामने भुखमरी और सिर छुपाने के लिए आशियाना नही बचा है। बताया जाता है कि लक्ष्मण रविदास के पुत्र राजेश एवं उदीप अलग घर बनाकर रहते थे।
तीनो घर का भरण पोषण के लिए उनका पेशा महज दिहाड़ी मजदूरी है। ऐसे में उनको इतनी बड़ी क्षति लगना किसी चुनैती से कम नही है। पीड़ित परिवार ने अंचल मुख्यालय से मदद की गुहार लगाई है। ताकि परिवार का भरण पोषण किया जा सके।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें