नवनिर्मित कहलगांव व्यवहार न्यायालय का विधिवत उद्घाटन

 


  • केशों को लंबे समय तक ना खींचे, जल्द करें निष्पादन : संजय केरोल 

कहलगांव : नवनिर्मित कहलगांव व्यवहार न्यायालय का विधिवत उद्घाटन शनिवार को पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश संजय केरोल ने दीप प्रज्वलित कर और फीता काटकर किया l इस समारोह में पटना उच्च न्यायालय के न्यायाधीश शिवाजी पांडे ,अश्वनी कुमार सिंह पटना हाईकोर्ट  के रजिस्ट्रार और न्यायाधीश सम्मिलित हुए l 

मौके पर उपस्थित अधिवक्ताओं और प्रशासनिक पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए संजय केरोल ने कहा कि व्यवहार न्यायालय की स्थापना होने से कहलगांव क्षेत्र के लोगों को न्याय मिलने में परेशानी नहीं होगी l सभी लोग अपने  स्तर से अपनी-अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए कर्तव्यों का निर्वहन करें, ताकि किसी भी केस को लंबे समय तक ना खींचा जाए और पुराने केसों का जल्द से जल्द निपटारा हो l 



उन्होंने कहा कि केवल केशों के  डिस्पोजल से ही न्याय नहीं मिलेगा l एफआईआर के समय ही उचित अनुसंधान से न्याय मिलना आसान होता है l वहीं न्यायाधीश अश्वनी कुमार सिंह ने कहा कि कोर्ट की स्थापना लोगों को सुलभ न्याय दिलाने के लिए की गई है l न्यायिक प्रक्रिया में सुधार के लिए लगातार प्रयास हो रहे हैं, 

ताकि ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को ज्यादा परेशानी ना हो l मौके पर भागलपुर जिला पदाधिकारी सुब्रत सेन, डीआईजी सुजीत कुमार ,एसएसपी निताशा गुड़िया, कहलगांव अनुमंडल पदाधिकारी सुजय सिंह,  अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रेशु कृष्णा, बार एसोसिएशन के सदस्य के साथ कई प्रशासनिक पदाधिकारी,  जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे l

- कहलगांव से बालकृष्ण कुमार की रिपोर्ट। 

Share on Google Plus

About ब्यूरो प्रमुख, उजागर मीडिया।

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें