कुशमहरा के बांध खड़े स्टेडियम मेंं डे नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट का होगा धमाकेदार आयोजन

हनवारा: महागामा प्रखण्ड अंतर्गत हनवारा थाना क्षेत्र के ग्राम कुशमहरा के बांध खड़े स्टेडियम मेंं न्यू स्टार क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में 16 मार्च 2021 को एक दिवसीय डे नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन कराया जा रहा है।
वहीं न्यू स्टार क्रिकेट क्लब कुशमहरा के सचिव आसिफ रजा ने बताया कि इसमें कुल 16 टीमें भाग लेगी।यह प्रत्येक खेल 6-6ओवर की कराई जाएगी।जिसका इंट्री फीस 1501 रुपये रखा गया है।

इस दौरान विजेता टीम को प्रथम पुरस्कार 15001 रुपये एवं द्वितीय पुरुस्कार उपविजेता टीम को 10001रुपये दिया जाएगा। जिसके बाद इस क्रिकेट टूर्नामेंट में जो भी अच्छा परफॉर्मेंस करेगी उसे मैन ऑफ द सीरीज 3 भर चांदी का हार दिया जाएगा। 

वही क्लब के अध्यक्ष बबलू एवं उपाध्यक्ष टिंकू जिया ने बताया कि इस डे नाईट टूर्नामेंट उदघाटन महागमा पश्चिमी जिला परिषद नगमा आरा के द्वारा विधिवत फीता काटकर किया जाएगा।
क्रिकेट टूर्नामेंट का मुख्य अतिथि जिला परिषद प्रतिनिधि अब्दुल मन्नान, मुखिया मुन्ना रविदास,भावी मुखिया योगेन्द्र रजक एवं शशिकांत कुमार,डॉ लक्ष्मण,मिनसार आलम आदि रहेंगे। इसके अलावे अन्य नेता गण उपस्थित रहेंगे। 

जिस क्रिकेट टूर्नामेंट में झारखण्ड एवं बिहार के दिग्गज टीम भाग ले रही हैं।वहीं डे नाईट मैच में कॉमेंटेटर की भूमिका अरशद वहाब, आफताब वाटसन,शोएब अख्तर,सदाकत हुसैन,महमूद आलम निभाएंगे।हालाँकि डे नाइट टुर्नामेंट कराने की पूरी तैयारी कर ली गई हैं।

                               -ब्यूरो रिपोर्ट, जावेद अख्तर
Share on Google Plus

About Ujagar Media Team

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें