हनवारा : महागामा प्रखण्ड मुख्यालय स्थित कुशमहरा पंचायत के सुंदरचक गांव में दीनी इजलास ए आम (जलसा) का कार्यक्रम रविवार को देर संध्या शुरू होने जा रहा है। इस जलसे में देश के मशहूर शायर एवं चतुर्वेदी तसरीफ ला रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुंदरचक गांव में पहली बार दीनी इजलास ए आम का कार्यक्रम होने जा रहा है।
इसमें देश के मशहूर शायर अली बाराबंकवी अपने ग़ज़ल और नातिया कलाम से आने वाले लोगों का मनमोहेंगे। आपको बता दूं कि अली बाराबंकवी एक ऐसे शायर है जिन्होंने देश के कोने कोने में जाकर अपने आवाज से लोगो का दिल जीत रखे हैं। उत्तरप्रदेश की धरती से चलकर झारखंड के गोड्डा की धरती पर तशरीफ़ फरमा इस मशहूर शायर को सुनने के लिए जाहिर है कि लोगो की हुजूम उमड़ पड़ेगी।
इसके साथ ही दीनी बातें बयान करने के लिए उत्तरप्रदेश के लखनऊ से चलकर मुफ़्ती सलमान साहब मुजाहिद लखनवी और एक ऐसे शख्स जो चारो बेद के जानकार है मुफ़्ती खालिद सैफुल्लाह गाजी साहब चतुर्वेदी भी उपस्थित हो रहे है। इसके साथ साथ इलाके के मशहूर शायर नदीम सरवर भी इस जलसे में अपने नाते कलाम से सुरीली अंदाज में पेश करेंगे।
वहीं इस कार्यक्रम के अध्यक्ष मु इरशाद ने बताया कि सभी उलेमाओं एवं शायरों की उपस्थिति हो गयी। कार्यक्रम को लेकर तमाम तैयारी भी पूरी कर ली गयी है। देर शाम से यह कार्यक्रम शुरू हो जाएगा।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें