मेहरमा: मेहरमा प्रखंड के बलबड्डा पंचायत स्थित कांग्रेस ओबीसी प्रखंड मेहरमा के आवास में मंगलवार को ब्लड बैंक गोड्डा फसिया डंगाल के सौजन्य से रक्तदान महादान शिविर का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में महागामा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शिब शंकर तिवारी ने दीप प्रज्वलित कर विधिवत् फीता काटा शिविर का उदघाटन किया। शिविर में समाज के हर वर्ग के महिला पुरुष ने रक्तदान के लिए बढ़ चढ़कर हिसा लिया।
एसडीपीओ तिवारी ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है।कांग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष नयन कुमार राम ने कहा कि रक्तदान शिविर का आयोजन समय समय पर कराया जायेगा ताकी गरीब, असहाय,बिमार लोगों को रक्त की कमी से कहीं कि मौत ना हो।
जनहित के लिए रक्तदान करना चाहिए।गाँव-गाँव पहल करे,रक्तदान में सहयोग करे,आपका रक्तदान हर जरूरत मंद के जीवन दान दे सकता है।
शिविर में कुल,,,, यूनिट का रक्तदान हुआ इधर रक्तदान में शामिल अंजू लता देवी, नीतू कुमारी,नाहिदा प्रवीण, गुलशन कुमार, विक्रम कुमार, मोहम्मद अनवर, मुकेश कुमार, संटू कुमार, अंकेश कुमार तिवारी, रविशंकर मिश्रा, अंकुश यादव, गोपाल कुमार सिन्हा, रन्टू राम, अरुण कुमार मंडल, सचिन कुमार यादव जंगबहादुर सिंह, समेत दर्जनो लोगों ने रक्तदान किया।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें