श्री साईं आईटीआई कॉलेज परिसर में पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का हुआ आयोजन


हनवारा: नेहरू युवा केंद्र , युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में सोमवार को केंचुआ चौक पर स्थित श्री साईं आईटीआई कॉलेज परिसर में पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
 राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक सानू कुमार वह मुकुंद कुमार के अध्यक्षता में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ कार्यक्रम की शुभारंभ स्वामी विवेकानंद जी के फोटो पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर व दीप प्रज्वलित कर किया गया।

 कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रोफेसर डॉ आस्तिक मिश्रा ने कहा कि देश व राज्य के विकास के लिए युवाओं को आगे आने की जरूरत है। युवा ही गांव के विकास में अहम भूमिका निभा सकते हैं। 

डॉ अमृता कुमार ने महिलाओं सशक्तिकरण पर प्रकाश डालते हुए नारी शक्ति को सशक्त करने के लिए लोगों को प्रेरित किया। 

तथा रोशन सर ने सरकार द्वारा चल रहा है सरकारी स्कीमों के बारे में युवाओं को जानकारी दि स्वच्छ भारत मिशन कैशलेस बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ डिजिटल इंडिया आदि योजनाओं पर युवाओं को बताया वही निर्मल जी ने  कहाँ की करो योग रहो निरोग और योग के जुड़े सभी फ़ायदे युवाओं को बताया व प्रतिदिन योग करने की सलाह लोगो को दी ।

 इस कार्यक्रम में सभी युवाओं ने भी बढ़ चढ़ कर न सिर्फ हिस्सा लिया बल्कि समाज मे बहुत सारे चल रहे कुरीतियों जैसे बाल विवाह, दहेजप्रथा, नशाखोरी, आदि संवेदनशील मुद्दों पर चर्चा कर उसके निवारण के लिए सम्मानित अतिथियों से राय ली । 
मौके पर मनीष कुमार, विशाल कुमार, राकेश कुमार, धर्मेंद्र कुमार ,मोनू कुमार, सुधांशु कुमार, मिलन कुमार,नेहा कुमारी, आशिया खातून , ब्यूटी कुमारी, मनीषा कुमारी, जुली कुमारी, सुलोचना कुमारी, अभय कुमार मुकेश राज आदि सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
Share on Google Plus

About Ujagar Media Team

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें